कटनी (7 मई ) –जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 08, 09 एवं 10 मई 2023 को किया जाना है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आदेश जारी कर अन्न उत्सव के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान में नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित करने एवं वितरण व्यवस्था की पर्याप्त मॉनिटरिंग के लिए के निर्देश दिए है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा ष्अन्न उत्सवष् के आयोजन हेतु विस्तृत निर्देश प्रदान कर उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति ष्अन्न उत्सव का आयोजन किए जाने, सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन चालू हालत में उपलब्ध कराने के साथ ही माह मई 2023 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।
अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकानों पर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आमंत्रित कर पात्रता अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना का खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण कराने, अन्न उत्सव के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति के सदस्यों एवं
दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अन्न उत्सव के दौरान पात्र परिवारों की ई केवायसी, मोबाइल और आधार सीडिंग की दुकानवार एवं जेएसओ वार समीक्षा करने व उचित मूल्य दुकानवार नियुक्त नोडल अधिकारी को अन्न उत्सव के दौरान दुकान पर लगाई जाने वाली सूचनाओं, पीओएस मशीन से उद्घोषणा, निःशुल्क वितरण की पावती प्रदाय का सत्यापन करने संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए है।
अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकान से संलग्न पात्र परिवारों को उचित मूल्य दुकान एवं पंचायत भवन आदि पर आमंत्रित कर जागरुकता अभियान के तहत की जाने वाली कार्यवाही तथा दुकान पर लगाई जाने वाली सूचनाएं एवं पीओएस की उद्घोषणा, मोबाइल सीडिंग, एसएमएस प्रेषण, पीओएस से पावती का प्रदाय की गतिविधियों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।