कटनी(07मई )- जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी में मासिक किराये के आधार पर वाहन लगाने के लिए इच्छुक वाहन मालिकों एवं ट्रेवल ऐजेंसियों ने निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र और शर्तें कार्यालयीन दिवसों में जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी से 11 मई 2023 को शाम 05 बजे तक नगद 500 रुपये जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं। निविदा 12 मई को दोपहर 12 बजे तक जमा की जा सकती है। निविदा 12 मई को शाम 04 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के साथ आयुक्त जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के नाम से 25 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट या बैंक गारंटी संलग्न करना अनिवार्य है। किराये पर लिया जाने वाला वाहन टैक्सी के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और उसका माडल वर्ष 2020 या उसके बाद का होना चाहिए। ट्रेवल एजेंसी को वित्तीलय वर्ष 2021-22 से 2022-23 तक जीएसटी जमा करने संबंधी कागजात की छाया प्रति संलग्न करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी से सम्पर्क किया जा सकता है।