कटनी (7 मई)- गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं, कहीं से भी यदि पानी से संबंधित समस्या या शिकायत संज्ञान में आती है तो उसका अविलंब निराकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में पानी सप्लाई से संबंधित शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ढीमरखेड़ा के सुदूर ग्रामों और बहोरीबंद क्षेत्र में पेयजल समस्या का त्वरित निराकरण करा कर लोगों को राहत पहुंचाई।
भूला में नलजल योजना और हैंडपंप से हो रही पानी आपूर्ति
ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम भुला के नलजल योजना का पंप बंद होने से पेयजल संकट की जानकारी मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम भुला में नल जल योजना के संचालन की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना स्त्रोत में आवक की क्षमता कम होने के कारण 5 एचपी की बजाय 2 एचपी की मोटर स्थापित कर पेयजल सप्लाई की जा रही है। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम भुला की 109.03 लाख रेट्रोफिटिंग योजना स्वीकृत हो चुकी है। जिसकी निविदा प्रक्रिया प्रचलित है। वर्तमान में गांव में नलजल योजना और 10 चालू हैंडपंपों के माध्यम से सप्लाई हो रही है।
खंदवारा में नलजल योजना स्वीकृत, हैंडपंप से मिल रहा पानी
वहीं ग्राम खंदवारा में पेयजल संकट की जानकारी लगने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जांच प्रतिवेदन में कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि उक्त ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत 59.08 लाख रुपए की नल जल योजना स्वीकृत हो चुकी है, जिसकी निविदा प्रक्रिया प्रचलित है। वर्तमान में खंदवारा में भी स्थापित 10 हैंडपंपों के माध्यम से ग्रामवासियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं के वार्ड 2 में पानी की समस्या की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जांच कराई गई। जिसमें नलजल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से जारी मिली।