कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 08 मई से 19 मई 2023 तक उपार्जन हेतु कटनी, ढीमरखेड़ा,स्लीमनाबाद,बहोरीबंद,रीठी, बरही, बड़वारा, विजयराघवगढ़, तहसीलों में 26 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये जाकर चिन्हित पंजीयन केन्द्रों में समस्त कार्य दिवसों में पंजीयन कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया है।26 उपार्जन केंद्र तहसील कटनी हेतु सहकारी विपणन संस्था मर्या कटनी,प्राथमिक कृषि साख समिति पहाड़ी ,वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति कटनी एवं चाका, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जरवाही को पंजीयन हेतु चिन्हित किया गया है। तहसील ढीमरखेड़ा हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेडा, प्राथमिक कृषि साख समिति सिलौड़ी एवं झिन्ना पिपरिया, तहसील बड़वारा हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति बड़वारा,बी० कला,बड़वारा, कांटी, बसाड़ी तथा किसान सहकारी विपणन समिति बडवारा को चिन्हित किया गया है। बरही हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति बरही, विजयराघवगढ़ हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति देवराकला, सिंगोड़ी, जिवारा अमहेटा नन्हवारा को चिन्हित किया गया है।
तहसील स्लीमनाबाद हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति तेवरी एवं धूरी तहसील बहोरीबंद हेतु प्राथमिक कृषि साख समिति बहोरीबंद, कुआंएवं सलैया (पटोरी) तथा तहसील रीठी प्राथमिक कृषि साख समिति रीठी, तिलगवां एवं देवगांव को चिन्हित किया जाकर पंजीयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।