नगर कांग्रेस का वार्ड वार्ड चलो अभियान निरंतर है जारी
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल के नेतृत्व में नगर कांग्रेस द्वारा इटारसी शहर मे “वार्ड – वार्ड चलो” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड मे जाकर वार्ड के कार्यकर्ताओ से मार्गदर्शन प्राप्त कर किस प्रकार कांग्रेस को मज़बूत किया जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। एवं आगामी समय की रणनीति तैयार की जा रही है। उक्त अभियान रविवार 7मई से वार्ड क्र 11, 20, 21 में पहुंचा। जहाँ वहा उक्त वार्ड मे निवास करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से मेल मुलाक़ात कर आगामी समय मे कांग्रेस के लिए समर्पित होकर पार्टी के प्रति कार्य करने की बात रखी गयी। इस दौरान कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।