रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । नारी सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था, इटारसी द्वारा भव्य विश्व मातृ दिवस समारोह 14 मई को प्रातः 11 बजे से मनाया जाएगा। समारोह में संस्था की संस्थापक स्व डॉ शशि प्रभा वर्मा की शक्ति की मूर्ति का अनावरण किया जावेगा । कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रताप सिंह वर्मा एवं अनामिका वर्मा ने बताया की इस अवसर पर नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें नर्मदांचल की संस्कृति से जुड़े समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा, गीत संगीत, खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया जा रहा है ।
सम्मानित होने वाली नारी शक्ति हैं-
श्रीमती सोना शुक्ला,श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती नीरजा फौजदार, श्रीमती राधा दयाल, डॉ अनमोल द्विवेदी, श्रीमती कामिनी जैन , जयश्री तरडे, राशि खाड़े, मिथलेश चिचाम, हंसा व्यास, श्रीमती जागृति भदोरिया, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती सीमा बरैय्या, श्रीमती रमा अरविंद चंद्रवंशी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सीतासरन शर्मा सहित नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पं पीयूष शर्मा, जिला सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं जितेंद्र ओझा, हिन्दू महासभा के कन्हैया लाल रैकवार अतिथि होंगे ।