रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/माखन नगर। आदिवासी अंचल में सेवा भावना के स्वरूप के साथ अल्वी बाबा जन कल्याण समिति प्रेमतला माखननगर सतत रूप से कार्य कर रही है। उक्त संस्था द्वारा कम समय में ही संपूर्ण अंचल में अपनी पहचान स्थापित कर ली गई है । इसी तारतम्य में जन कल्याण समिति द्वारा चंडी माता मंदिर प्रांगण में रविवार को 25 जोड़ों का विवाह कराकर दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के पूर्व प्रजापति आश्रम से आई बहनों द्वारा नशा मुक्ति, साहित्य, सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । समिति द्वारा प्रत्येक जोड़ों को घर गृहस्ती का संपूर्ण सामान प्रदान किया गया। मौजूद अतिथियों ने नव जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर माखननगर के स्थानीय पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जहांगीर खान, सचिव सलीम खान, जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, सरपंच विशाल मालवीय, सरपंच मुकेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव , कांग्रेसी नेता यशवंत सिंह राजपूत, कृष्णकांत पटेल, बिट्टी भैया ,उमेश तिवारी, लोकेश चौधरी, सोनू मालवीय, दीपक तिवारी, तरुण मेहरा, आशीष दुबे, प्रदीप शर्मा, अजीत शेट्टी, मुकेश मालवीय सहित संपूर्ण आदिवासी अंचल से बड़ी की संख्या में लोग मौजूद रहे।