इनटेक कटनी चैप्टर ने लाइब्रेरी के लिए भेंट की कई ज्ञानवर्धक पुस्तकें
कटनी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा नो बुके जस्ट ए बुक पहल का लोगों पर गहरा असर हो रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद से मिलने आने वाले आगंतुकों के हाथ में अब बुके नहीं तरह तरह की किताबें नजर आती है। आगंतुकों से मिलने वाली किताबों को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के सभी छात्रावासों में विकसित किए जा रहे पुस्तकालयों में रखा जा रहा है। जिनका उपयोग छात्रावासी विद्यार्थी अपने भाषा ज्ञानवर्धन और बौद्धिक विकास में कर रहे हैं।
*राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में कटनी के योगदान को जानेंगे विद्यार्थी*
कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा नो बुके जस्ट ए बुक की अपील से प्रेरित होकर गत दिवस इनटेक कटनी चैप्टर के कन्वेनर मोहन नागवानी द्वारा इनटेक की ओर से कई शिक्षाप्रद किताबें कलेक्टर अवि प्रसाद को भेंट की। जिनमें मुख्य रूप से नवाचार के तहत विकसित किए जा रहे पुस्तकालयों के लिए डॉ अमित साहू द्वारा लिखित “राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में कटनी का योगदान” नामक पुस्तक प्रमुख है। जिसके 16 सेट सहित इंग्लिश, हिंदी, वैदिक गणित सहित व्यक्तित्व विकास से संबंधित कई पुस्तकें भेंट की गई है। इस अवसर पर विवेक दुबे की भी उपस्थिति रही।