मलकानगिरी उड़ीसा के कलेक्टर और एसपी को लिखा पत्र, कार्यवाही से अवगत कराने भी कहा
कटनी। उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में कार्य के दौरान हादसे का शिकार हुए कटनी जिले के एक जूनियर इंजीनियर की खोज खबर लेने और आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा जिला मलकानगिरी उड़ीसा के कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखा गया है। लापता जूनियर इंजीनियर के पिता द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से इस संबंध में गुहार लगाई गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित जिले के कलेक्टर और एसपी को पत्र प्रेषित किया है।
*सितंबर 2022 में हुआ था हादसा*
ग्राम पनसोखर तहसील बड़वारा निवासी काशीराम साहू ने कलेक्टर कटनी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसका पुत्र कैलाश साहू 27 वर्ष अप्रैल 2022 से बीके चावला कंस्ट्रक्शन कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उपरोक्त कंपनी द्वारा ग्राम पुटुमपल्ली जिला मलकानगिरी उड़ीसा में ब्रिज निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जहां कार्य के दौरान 9 सितंबर 2022 को उसका पुत्र कैलाश साहू मोटर बोट के किसी पत्थर से टकराने की वजह से हुए हादसे का शिकार हो गया था और सघन खोजबीन के बाद भी अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। जिला मलकानगिरी के संबंधित थाने द्वारा कैलाश साहू के संबंध में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी मौखिक या लिखित रूप से उसके पिता काशीराम को नहीं दी जा रही है।
*कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने लिखा पत्र*
पीड़ित पिता काशीराम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संवेदनशील और गंभीर रुख अपनाते हुए जिला मलकानगिरी उड़ीसा के कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर उक्त दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से कार्यालय कलेक्टर कटनी को अवगत कराने कहा है।