कटनी – राज्य शासन के माध्यम से संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाकर, योजनाओं की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने एवं प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरुवार को कटनी जिला अंतर्गत नियुक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र साक्षी और नीलेश द्वारा, ग्रामीण क्षेत्रों के जन- जन तक शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य किए जाने पर, उपहार भेंट करते हुए प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार असाटी, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा विश्वकर्मा सहित सुदीप शहाने रिसर्च एसोसिएट भी उपस्थित रहे।