कटनी – राज्य शासन द्वारा प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 30 अप्रैल तक कटनी जिले में दो लाख 43 हजार 608 बहनों के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। इन आवेदनों की अनंतिम सूची सभी ग्राम पंचायत एवं वार्डा में चस्पा की गई है। अनंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई 2023 तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकती हैं। निर्धारित अवधि तक दर्ज आपत्तियों का निराकरण 16 मई से 30 मई तक जांच कर किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज करने के लिये योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर ‘आपत्ति दर्ज करें लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद ‘आपत्ति करें’ बटन पर क्लिक कर जिस भी क्षेत्र की जिस विशेष महिला की पात्रता एवं अनंतिम चयन को लेकर आपत्ति है उसके नाम पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराना होगी। आपत्तिकर्ता द्वारा किसी भी महिला की पात्रता संबंधी आपत्ति करते समय आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है। आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की पावती भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जाँच कर निराकरण किया जायेगा। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है।
बैंक खाते से आधार लिंक तथा डीबीटी से शेष हितग्राहियों का लक्ष्य आगामी 15 मई तक करें पूर्ण कलेक्टर
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आवेदनों के कुल पंजीयन, बैंक खाते से आधार लिंक तथा डीबीटी से शेष हितग्राहियों का लक्ष्य आगामी 15 मई तक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद नें आधार लिंक तथा डीबीटी से शेष हितग्राहियों की कार्यवाही हेतु जिले के सभी बैंक ब्रांचों पृथक काउंटर लगाये , सभी बैंक अपने कियोस्क संचालकों की ब्रांच वार सूची लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से जिले को उपलब्ध करानें तथा ब्लॉक लेबल बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित कर में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।