रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
विद्युत संबंधी समस्या के कारण ग्राम तिलई नैनपुर में जल प्रदाय प्रभावित हो रहा था। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने तीन दिवस में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। विद्युत समस्या का निराकरण कर ग्राम के ट्यूबवेल को चालू कर दिया गया है। अब ग्राम में नवनिर्मित टंकी के माध्यम से जल का प्रदाय किया जाएगा।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मई 2023 को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नैनपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर जल-जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया था। भ्रमण के दौरान ग्राम तिलई में विद्युत समस्या के कारण जल आपूर्ति प्रभावित होना पाया गया। कलेक्टर ने एमपीईबी एवं पीएचई के अधिकारियों को आपस में समन्वय कर 3 दिवस में समस्या को निराकृत करने के निर्देश दिए थे। आज 5 मई को समस्या का समाधान कर ग्राम के ट्यूबवेल को प्रारंभ कर दिया गया है। अब गांव को नवनिर्मित टंकी के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh