रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी (03 मई ) – कटनी जिला अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किये जाने के उददेश्य से बुधवार को विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत में ब्लॉक कार्यपालन अधिकारी एवं ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मीशन की उपस्थिति में सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 240 युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें 110 युवाओं का चयन किया गया।
शिक्षित युवकों को रोजगार प्रदान करने हेतु गुरूवार 4 मई को ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत में सुरक्षा जवान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ दो फोटो लेकर भर्ती प्रक्रिया मे शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी मो नंबर –7509781949, 8707815095 पर संपर्क कर सकते है।