कटनी (03 मई ) – म0प्र0 शासन गृह विभाग भोपाल निर्देशानुसार जिले में नारकोटिक्स एक्ट एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार मंे कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मंे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मादक पदार्थों की अवैध ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों के बारे मे सूचना का आदान-प्रदान कर सभी विभाग मिलकर नशा मुक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर नशा करने वाले व्यक्तियो पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करनें एवं तहसीलदार थाना प्रभारियों को गांजा एवं अफीम की खेती का कार्य करने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करनें व गांजा एवं स्मैक की ब्रिकी करने वाले चिन्हित क्षेत्रों के आदतन आरोपी केे निवास स्थानों की पुलिस एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से चेकिंग की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्कूलों, कॉलेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जगरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग मिलकर आयोजित कर बच्चों को जागरूक करनें के साथ ही स्कूल एवं कॉलेज परिसर के आस-पास नशा करने वाले व्यक्तियों की चौकिंग लगातार करनें तथा पान, गुटखा आदि की दुकाने हेतु 100 फीट की दूरी का पालन कराये जाने के निर्देश दिए गए। स्कूल एवं कॉलेज से कक्षा 8 से 12 वीं तक एवं कॉलेज के छात्रों द्वारा नशे का सेवन करनें की प्राप्त गोपनीय सूचनाओं को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस के अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वाले, तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करनें एवं रात्रि के समय जिन स्थानों पर नशा करने के लिये व्यक्ति एकत्रित होते हैं, उन स्थानों की जानकारी प्राप्त कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करनें, कोपटा अधिनियम के तहत नगर निगम एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स जिनमें प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिकी की जा रही है, उसके संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी को टीम का गठन कर चेकिंग करानें, नशीले कफ सिरप जो दवा दुकानदारों के द्वारा बेचे जा रहे है की रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक को सूची तैयार कर पुलिस विभाग की मदद से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन लायसेंस आर.टी.ओ. के माध्यम से कैंसिल कराने नशे में लिप्त व्यक्ति को नशे से दूर रखने के संबंध में नशामुक्ति केन्द्र जिले में स्थापित कर उन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के परिपेक्ष्य में जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यवाही को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर मुखबिर (सूचना तंत्र) तैयार कर प्राप्त सूचना के आधार पर नशा करने वाले व्यक्तियों एवं नशीले पदार्थ की सामग्री बेचने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडि़या, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुडिया सहित समस्त थानों की टी.आई एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।