ट्रेनों में सोना और रुपयों को अवैध रूप से हवाला के जरिए लाने ले जाने के मामले बढ़ रहे हैं। जबलपुर में एक बार फिर ट्रेन में लगभग 1.25 करोड़ का 1 किलो 750 ग्राम सोना पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई रेल सुरक्षा बल और आयकर विभाग ने मिलकर की गई है। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की गई। यह सोना हावड़ा से जबलपुर आई शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पकड़ा गया।