इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी बढ़ गया है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीदी जोरों से हो रही है। इसी बीच सागर में बैटरी से चलने वाली स्कूटर में चार्जिंग के दौरान आग लगने का मामला सामने आया है। घटना सागर के खुरई के चंद्रशेखर वार्ड की आग लगने से इलेक्ट्रिक स्कूटी कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
खुरई में एक गैरेज में बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी खड़ी थी। जैसे गैराज में मौजूद शख्स ने स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया तो उसने आग लग गई।
स्कूटी में आग लगने और उसमें धमाका होने की आशंका के चलते इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर दूर भाग खड़े हुए।
इसी दौरान सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई और पानी की बौछार कर आग बुझाने की कोशिश की। आग की लपटों की चपेट में आने से स्कूटर के अलावा वहां रखी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।