कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न
कटनी (29 अप्रैल ) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु 1 मई से 15 जून 2023 के मध्य 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने के निर्देश संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश द्वारा दिए गए है।
निर्देशों के परिपालन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार 28 अप्रैल को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, खेल संघ, खेल विभाग के प्रशिक्षक और युवा समन्वयक तथा वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले के ब्लॉकवार 14 प्रशिक्षण केन्द्रों में 5 मई से 4 जून 2023 तक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया जाकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए।
ब्लॉकवार आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय भार ने बताया की जिले में ब्लॉकवार 14 प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 5 मई से 4 जून तक किया जाएगा।
कटनी ब्लॉक शहरी क्षेत्र में पुलिस लाईन, ए.सी.सी. खेल मैदान, ग्रामीण क्षेत्र में कन्हवारा और निवार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विजयराघवगढ़ में ए.सी.सी. कैमोर, रीठी में ग्राम रीठी और बिलहरी , बहोरीबंद में बाकल और तेवरी ,बड़वारा में बरही और बड़वारा में मिलाकर कुल 14 केन्द्रो में प्रशिक्षण दिया जावेगा। जिस हेतु समय सारणी 01 मई को प्रसारित की जावेगी।