अनियमितत पर केन्द्र प्रभारी को किया गया निलंबित उमरियापान खरीदी केन्द्र कलेक्टर अविप्रसाद
कटनी ( 29 अप्रैल ) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस गुरुवार को भ्रमण के दौरान तहसील ढीमरखेड़ा के उमरियापान गेहूं उपार्जन केन्द्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र में उपस्थित किसानों द्वारा अधिक गेहूँ लिये जाने की शिकायत करने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपार्जित गेहूं की बोरियों की तौल कराये जाने पर बोरियों का वजन 51.200 से 51.300 किलोग्राम तक पाया गया। जबकि शासन द्वारा निर्धारित मात्रा 50.580 (बारदाना सहित) है।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि उक्त गंभीर अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद दवारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपार्जन केन्द्र के प्रभारी शरद कुमार बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।