🔸 30 अप्रैल तक आवेदन
🔸 1 मई को जारी होगी सूची
🔸 15 मई तक अपत्तियां प्राप्त की जाएंगी
🔸 30 मई तक निराकरण
🔸 अंतिम सूची 31 मई को होगी जारी
🔸 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खाते में आएगी राशि
*1 मई को लाड़ली बहना योजना की सूची का होगा प्रकाशन*
*रविवार को भी होगा आवेदनों का पंजीयन*
कटनी (29 अप्रैल )- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑनलाईन प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इस दिन रविवार का अवकाश होने के बाद भी आवेदन पत्र भरे जाएंगे। ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर एक मई को संभावित पात्र हितग्राहियों अनन्तिम सूची का प्रकाशन पोर्टल एवं एप पर किया जायेगा। प्रकाशित सूची में दर्ज हितग्राहियों की पात्रता पर एक मई से 15 मई तक पोर्टल या ऐप के माध्यम से आम लोगो द्वारा आपत्ति प्राप्त की जायेगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए निर्मित पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in और एप CMLadli Bahna पर प्रकाशित सूची के संबंध मे आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।