गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
हमारे पापा के सपनो को साकार कर रहे हैं चाचा प्रथ्वी सिंह
गंजबासौदा – किसी भी कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से किया जाये तो सफलता कदम चूमेगी इस कहावत को चरितार्थ किया है शासकीय प्राथमिक शाला काला पठार के प्रभारी पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने उक्त उदगार शाला के कक्षा 5 के छात्रों की बिदाई समारोह और कक्षा 1234 के पुरस्कार वितरण समारोह में डा काशीराम साहू जी ने कहे वही पूर्व दिगंबत शिक्षक श्री कृष्ण मुरारी की पुत्री कुमारी नंदनी रघुवंशी ने कहा कि हमारे पापा ने काला पठार के छात्रों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने का सपना देखा था उसको चाचा प्रथ्वी सिंह साकार कर रहे है पूर्व शिक्षक के पिताजी वरिष्ठ नागरिक श्री दौलतराम रघुवंशी ने कहा कि शिक्षा और शालेय व्यवस्था कैसी हो यह हमें काला पठार में देखने को मिला हमने शासकीय स्कूलों में ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं देखी
वही शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने कहा कि पहले हमें अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करना चाहिए इसके लिए छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए और शिक्षकों को छात्रों को प्रति समर्पित भाव से शिक्षा और संस्कार देना चाहिए
फिर अपने हक और अधिकार के लिए निडर भाव से अपनी बात रखना चाहिए संघर्ष करना चाहिए सभी छात्रों ने विशेष भोज दाल बाटी का आनंद लिया
इस अवसर पर डा अफसाना मंसूरी लालू प्रसाद लोधी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शिक्षक गोपाल दास अहिरवार रानी रघुवंशी आरती अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए