सिवनी शनिवार शाम लगभग 4:00 से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते रोडो में पानी भर गया यह नगरपालिका की पोल खोल रही है नाले का पानी रोड़ पर भरादिख रहा है एक ओर किसानों की
गेहूं खुले में रखी हुई है क्योंकि इस समय शासन द्वारा सोसाईटी में गेहूं खरीदी की जा रही है सायलो की खरीदी में सैकड़ों ट्रेक्टर ट्राली की लाईन लगी है हजारों क्विंटल गेहूं गीली होने की खबर आ रही है वही शहर में दुकानदार के साथ-साथ आम नागरिक छाते लेकर भी रोड़ पर अपने काम करने निकलने मजबूर परेशान नजर आ रहे हैं