रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के मुख्य आतिथ्य में नर्मदा महा विद्यालय में रिलायबल मोटर ड्राइविंग स्कूल से संजय मीना, बिमल मोटर ड्राइविंग स्कूल से बिमल रघुवंशी के द्वारा निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसमे जिले के ऐसे युवक युवती जो 18 से 35 उम्र के SC /ST/OBC हो तथा निम्न आय वर्ग से संबंध रखते हो और वाहन चलाना चाहते हैं ,ऐसे युवक युवतियों के लिए शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में निशुल्क वाहन चलाने एवं चलाते समय नियमों के पालन करना सिखाया जाएगा। यातायात टी आई उमाशंकर यादव ने अपने संबोधन में यातायात नियमों के पालन करने को बताया एवं आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं की जानकारी दी, प्रशिक्षण के प्रथम दिन शुभारंभ मुख्य अतिथि आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ,यातायात टीआई उमाशंकर यादव, ट्रेजरी अधिकारी रचिता सिंह, महाविधालय प्राचार्य डा. ओ. एन. चौबे, डा. संजय चौधरी रिलायबल मोटर ड्राइविंग से संजय मीना, बिमल मोटर ड्राइविंग से बिमल रघुवंशी एवं समस्त प्रशिक्षार्थी शामिल रहें।