रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्वाधीनता अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके संघर्ष से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पुरातत्वविद डॉक्टर नारायण व्यास लेकर आ रहे हैं सेना नायकों की चरण राज्य प्रदर्शनी । शहर के सभी सम्मानीय नागरिकों विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह है कि शहर में पहली बार लगने वाली नर्मदा महाविद्यालय की इस प्रदर्शनी में वीर देशभक्त, सेना नायकों की श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं प्रदर्शनी को देखने के लिए अवश्य पहुंचे। प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय राव उदय प्रताप सिंह सांसद एवं डॉ सीताशरण शर्मा विधायक नर्मदा पुरम के कर कमलों द्वारा किया जाएगा ।प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने शहर के समस्त विद्यार्थियों और नागरिकों से अपील की है कि प्रदर्शनी में आकर भारत माता को श्रृद्धांजलि अर्पित करें।