रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के व्यास परिवार ने स्वजनों व पत्रकार संघ के साथ वैशाख की अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में स्थानीय बानापुरा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर औऱ पठान कोट एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को शरबत और शीतल जल पिलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन बानापुरा की मां नर्मदा जल सेवा समिति और बानापुरा आरपीएफ स्टाफ ने भी यात्रियों की सेवा की। पूर्व पार्षद ज्योति व्यास ने बताया कि वैशाख की तपती गर्मी में आमजन को जल व शरबत पिलाने का अपना ही महत्व है। सनातन धर्म के अनुसार वैशाख और जेष्ठ माह में जल दान को उत्तम बताया गया है। इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास, कृष्णा व्यास, ज्योति व्यास, अंतिम व्यास, चिंटू असंगे, अथर्व व्यास, अनमोल व्यास, पत्रकार रामशंकर शर्मा, अरुण कश्यप, रामशंकर दुबे, उमेश गौड़, शेखर बाथव, मोहन राठौर, आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक एम.के.गौर, आरक्षक पूरन लाल, मां नर्मदा जल सेवा समिति के आशिक खान, दीपक गायकवाड़, राकेश सरेआम, मुकेश गनगोरे, शहीद खान मंसूरी, गणेश गौर आदि शामिल थे।