रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य के मार्गदर्शन में 24 अप्रैल सोमवार को महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विश्व में सबसे पहले 1970 में पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया था। इस बर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें” है। पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लोगों को अनेकों माध्यम से प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला के माध्यम से छात्राओं ने हमारी धरती मां, पृथ्वी की पर्यावरण संबंधि चिंताओं को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरा। छात्राओं को ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता से संबंधित सामग्री का वितरण भी किया गया। निरन्तर बडते तापमान और गर्मी के कारण जल के छोटे छोटे स्त्रोत सूखते जा रहे है। जिससे पशु पक्षियों के लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या के अस्थायी समाधान के लिए एवं बड़ते तापमान को देखते हुए। महाविद्यालय में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे गये हैं जिनमें पानी भरने एवं दाना डालने की जिम्मेदारी ईको क्लब की छात्राएं निभा रहीं हैं। छात्राओं को पक्षी मित्र बनने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। महाविद्यालय में पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्कृत भी किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि इस महाविद्यालय की छात्राए पर्यावरण के लिए जो छोटे छोटे प्रयास कर रही हैं। ये सभी भी हमारी पृथ्वी मा के लिए एक निवेश ही है जो भविष्य में अगली पीढ़ी के लिए सुखदायक होगा। वहीं ईको क्लब प्रभारी डा. दीपक अहिरवार ने कहा कि ईको क्लब द्वारा महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। इस कार्यक्रम में डा प्रगति जोशी, श्रीमती प्रीति मालवी सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।