कटनी मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं उनके आत्मनिर्भर बनाने के मुख्य उद्देश्य संचालित की जा रही लाडली बहना योजना का नगर पालिक निगम द्वारा धरातल पर कुशल क्रियान्वयन किया जा रहा है।नगरीय सीमा के अंतर्गत संचालित हो रहे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविरों के माध्यम से हर पात्र महिला हितग्राही को निगम का अमला योजना का लाभ दिलाने के लिए घर-घर में पहुंचकर आवेदन पत्र भरने के साथ ही ईकेवाईसी का निशुल्क कार्य कर रहे हैं। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के स्वाभिमान एवं उनके सम्मान को लेकर प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना का लाभ नगर की हर पात्र बहना को मिले कोई भी पात्र हितग्राही बहना छूटने ना पाए इसके लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा योजना की जानकारी शहर के हर गली मोहल्ले व वार्ड में पहुंचे इसके लिए नगर निगम ने प्रचार रथ के माध्यम से जन जागरूकता लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का निगम सीमा के अंतर्गत धरातल पर कुशल संचालन हो एवं महिला हितग्राहियों को किसी प्रकार की तकनीकी व अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए उपायुक्त वित्त पीके अहिरवार को नोडल अधिकारी
बनाया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए संबंधित कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर नगर में घर-घर दस्तक देकर अधिक से अधिक अधिक से अधिक महिलाओं के आवेदन पत्र भरने का कार्य किया जा रहा है