टीकमगढ़/ देश के प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रीवा में 2300 सौ करोड़ से अधिक की रेल परियोजना के साथ ही समूह जल प्रदाय परियोजना का शिलान्यास किया जिसकी लागत7853 करोड़ रूपए है एवं इन योजनाओं से 4036 गांव लाभान्वित होंगे। इन समूह जल प्रदाय योजनाओ में गुलाब सागर, रीवा बाणसागर, टमस, सीधी बाणसागर, सतना बाणसागर-2 इत्यादि समूह जल प्रदाय योजनायें सम्मिलित हैं।
रेल परियोजनाओं में गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण , राज्य में टेल नेटवर्क का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण, ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास , तीन ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ इत्यादि शामिल हैं
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में 33 लाख 49 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण होने पर कुल 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार माना।
इस अवसर पर टीकमगढ़ मैं रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रयागराज रेलवे बोर्ड के सदस्य विवेक चतुर्वेदी एवं सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रयागराज रेलवे बोर्ड के सदस्य विवेक चतुर्वेदी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा गोपाल सिंह राय महामंत्री अश्वनी चढ़ार अनीश खान मुन्ना साहू जीतू सेन प्रफुल्ल द्विवेदी बंटी तिवारी अमित गगेले मुख्तार अहमद विनय सेन साथ रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट