कुछ नही पूजता चोरों को अब मंदिर की दान पेटी तोड़कर बोरो में भरकर ले गये नोट
उज्जैन शहर के प्राचीनतम गढ़कालिका देवी मंदिर में सोमवार को चोरी हो गई। सुबह लगभग दो बजकर 40 मिनट पर दो चोर मंदिर की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने कुदाली से दान पेटी को तोड़ा और बोरों में नोट भरकर भाग गए। इस दौरान गढ़कालिका माता मंदिर के चौकीदार भेरु केवट को दान पेटी तोड़ने की आवाज भी आई। इससे पहले चौकीदार शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करता, दोनों चोर दान के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी तुरंत जीवाजीगंज थाना पुलिस को दी गई, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद मंदिर के चौकीदार भेरु की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जीवाजीगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़कालिका माता मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं, मंदिर में दान पेटी टूटी होने के साथ ही कुछ रुपया बिखरा हुआ था। जीवाजीगंज थाने के एसआई अंकित बनौधा ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चलता है कि दो लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जो कि मंदिर के पीछे की दीवार से ऊपर चढ़े और दीपमालिका पकड़कर नीचे उतरे हैं, जिन्होंने दान पेटी को कुदाली से तोड़कर इसमें भरे रुपये बोरे में भरे और भाग गए। सुबह गढ़कालिका मंदिर में हुई चोरी की जानकारी लगते ही एसपी सचिन शर्मा भी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।