रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मातृश्री संस्था द्वारा नर्मदापुरम के ग्रीन सिटी गार्डन रसूलिया मे निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 से अधिक लोगों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में शहर के जाने माने डॉक्टर द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई। एवं स्वस्थ रहने की जानकारी से अवगत कराया। जिसमें विशेष सहयोग डॉक्टर अतुल सेठा,ह्रदय रोग विशेषज्ञ मनोज साहू ,दांत रोग विशेषज्ञ शुभम गौर,डॉ वीरेंद्र राजपूत हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ सोम रघुवंशी सर्जन, आंखों के डॉक्टर अक्षत, नाक कान गला के लिए डॉक्टर सौरभ, विजय डॉ, अश्विनी जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ ओसिन जैन, जनरल फिजिशियन डॉक्टर विष्णु देशमुख ,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिवाकर मिश्रा, नीलिमा मिश्रा सहयोगी टीम नीरज राय ,आलोक राजपूत, रोहित गौर ,गुड्डा ठाकुर ,मातृश्री सेवा संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी डाक्टर ने मरीजों की निशुल्क जॉच की जिसमे बी पी,शुगर , ए सी जी आदि अनेक जांच निशुल्क की गई। मातृश्री सेवा संस्थान ने कहा कि इस प्रकार के शिविर रसूलिया की जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।