रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आए। सर्वप्रथम नगर के रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना मंत्रोचार से ब्राह्मणों ने करवाई। मंदिर ट्रस्ट के पंडित अवधेशानंद तिवारी ने उन्हें तिलक लगाकर शाल श्रीफल से स्वागत किया। शहर का मुख्य जयस्तंभ चौक पर उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया। सर्वप्रथम उन्होंने भगवान परशुराम जन्म उत्सव एवं ईद की शुभकामनाएं दी। क्षेत्र के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी के साथ गुजारे वक्त को याद किया उन्होंने बताया मैं पिछले 45 साल पूर्व सिवनी मालवा आया था । उन्होंने कहा सिवनी मालवा और हजारीलाल रघुवंशी की जोड़ी है उन्होंने हजारीलाल रघुवंशी को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी। मैंने मुख्यमंत्री पद संभाला पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी शिवराज सिंह ने ऐसा प्रदेश मुझे सौंपा की जो किसानों के आत्महत्या में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, माता बहनों पर अत्याचार में नंबर वन, मेरे हाथों में ऐसा प्रदेश
सोपा जिस की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। हमारे मध्यप्रदेश में 70% अर्थव्यवस्था किसानों पर आधारित है नर्मदापुरम मध्यप्रदेश की कृषि राजधानी है। पहले फेस में 53000 किसानों का कर्जा हमने माफ किया कुल मिलाकर हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया । हमारे किसानों की पैदावार अच्छी होगी तो ही व्यापारी और बाजार में रौनक हो पाएगी। मैं गर्व से कहता हूं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हू। हमारी संस्कृति को बचाना है हमारे प्रदेश को बचाना है। चुनाव आने वाले हैं प्रदेश गलत हाथों में ना चला जाए आपको हमारे संस्कृति और संविधान का रक्षक बनना है । मुझे नौजवानों की चिंता है आज का नौजवान कोई कमीशन, कोई ठेका नहीं चाहता उसे व्यवसाय रोजगार चाहिए। हमारे बानापुरा सिवनी मालवा का जो सोयाबीन का सबसे बड़ा प्लांट बंद हो गया, इतना बड़ा कृषि उत्पादन जिला नर्मदापुरम है,और कोई प्लांट नहीं है, कोई उद्योग नहीं है, कितनी शर्म की बात है। कृषि क्षेत्र होने के कारण यह प्रोसेसिंग प्लांट बन सकते हैं ,युवाओं को रोजगार मिल सकता है, पर एक प्लांट था उसे भी बेच दिया गया। शिवराज सिंह जी आज 5 महीने बचे हैं चुनाव में आप लंबी चौड़ी घोषणा करते रहते हैं । शिवराज जी बिजली पूरी नहीं मिल रही, मिलावट सब जगह छाई हुई है, रेत माफियाओं ने नर्मदा का सीना छलनी कर दिया है, खाने में मिलावट दवाई में मिलावट मिठाई में मिलावट, शिवराज जी 18 साल में लूट की क्रांति चला रहे हैं। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई हुई है, पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सारा भ्रष्टाचार फैला हुआ है, लूट मची है, सरकार के मंत्री झूठ बोलते हैं । शिवराज जी का खाना हजम नहीं होता जब तक वे झूठ ना बोले । 215 महीनों में 215 घोटाले हुए यह शिवराज जी का रिकॉर्ड है। आप भविष्य की ओर देखिएगा आपको भविष्य सुरक्षित रखना है ₹500 में गैस सिलेंडर चाहते हैं। हम देंगे माता और बहनों को हर महीने ₹1500 चाहते हैं। किसान भाइयों कर्ज माफ चाहते हैं, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे ,सभी को ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे। कौन सा पाप मैंने किया था कि मैंने गौशाला बनाई, थी कौन सी गलती मैंने की थी कि मैंने किसानों का कर्जा माफ किया युवाओं का रोजगार मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मध्यप्रदेश में कोई निवेश करना नहीं चाहता। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार देखता है और वह हरियाणा और पंजाब में निवेश करता है । आने वाले चुनाव में बहुत बड़ी जिम्मेदारी आपकी है एक बहुत बड़ा इतिहास रचना है मैं आपको वचन देता हूं कि सिवनी मालवा के साथ पूरे नर्मदापुरम में विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे। यदि आप कांग्रेस को समर्थन देते हैं तो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को समर्थन मिलता है ।
सिवनी मालवा में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया-
सिवनी मालवा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसान मुआवजे के लिए उचित मूल्य के लिए परेशान हैं। शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी, संविदा कर्मचारी ,आंगनवाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं। कुछ दिन पूर्व वकील भी हड़ताल पर थे। आज शिवराज सरकार में दाल में काला ही नहीं पूरी दाल ही काली है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मात्र 5 महीने बचे हैं शिवराज सरकार कितना ही प्रयास कर ले रोज ही एक झूठ बोलते हैं आज उन्हें बहने याद आ गई ,नौजवान याद आ गई। शिवराज सरकार ने विकास यात्रा निकाली उस में 160 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हुआ। आज सीएम हेल्पलाइन में भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं तो पूरे प्रदेश में क्या हो रहा है कानून व्यवस्था चौपट है। अखबार खोलें तो कोई ना कोई अत्याचार कोई ना कोई ना दुराचार की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। मध्यप्रदेश की कृषि क्षेत्र की राजधानी है नर्मदापुरम यहां के किसान बिजली के लिए चिल्ला रहे हैं, पानी के लिए चिल्ला रहे हैं क्या विकास का नामोनिशान नहीं है। टिकट वितरण पर कमलनाथ ने बताया एआईसीसी सर्वे करवा रही है एवं स्थानीय लोगों की पसंद के मुताबिक टिकट दिया जाएगा किसी की रिकमेंडेशन नहीं चलेगी। हम कांग्रेस के संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं , संगठन के मजबूत होने पर ही चुनाव जीत सकते हैं। कांग्रेश पिछले बार जैसा विभीषण कांग्रेस में नहीं आएगा के सवाल पर कमल नाथ बोले की हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि पार्टी एकजुट रहे। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं लोगों का स्वागत है ।
पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा सूर्या पालीवाल कांग्रेस में हुए शामिल-
शहर के युवा नेता सूर्या पालीवाल जो पूर्व में युवा मोर्चा भाजपा के जिला महामंत्री थे ने इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी दल या पार्टी में शामिल होंगे उन्होंने शनिवार कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली ।
सिवनी मालवा कांग्रेस में दिखी गुटबाजी-
स्थानीय स्तंभ चौक पर कमलनाथ के संबोधन के समय कांग्रेस के एक नेता के समर्थकों ने हाथ में तख्ती लेकर लगभग आधे घंटे जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के मना करने के बाद भी बमुश्किल वे चुप हुए । वहीं दूसरी तरफ मंच के बैनर पर दादा हजारीलाल की तस्वीर ना होने की आवाज भी उठी कुल मिलाकर आमसभा में शोरगुल भी होता रहा । जय स्तंभ चौक पर कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री को सुनने आसपास के क्षेत्र के काफी लोग आए।
कमलनाथ के जाने के तुरंत बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े मारपीट के बाद सिवनी मालवा थाने तक पहुंचे कार्यकर्ता-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ कुसुम महाविद्यालय में हेलीकॉप्टर से जैसे ही रवाना हुए तुरंत कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मारपीट तक की खबरें आ रही हैं। फिर कार्यकर्ता सिवनी मालवा थाने जाकर वहां भी जमकर हंगामा हुआ लेकिन किसी की तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता थाने तक आए थे लेकिन कोई शिकायत नहीं आई।