संवाददाता-भूनेश्वर केवट
नारायणगंज जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के बस स्टैंड में बना सुलभ कांप्लेक्स एवं प्रतिक्षालय और दुकानों की नीलामी 20 तारीख को जनपद द्वारा करा दी गई, जिसमें बोली दारों ने बोली लगाकर दुकाने अपने नाम आरक्षित कर ली, परंतु जिस कांप्लेक्स और दुकानों की नीलामी जनपद द्वारा की गई है , इसे बने कई साल बीत चुके हैं , और यह कॉन्प्लेक्स अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है
दुकान की शटर टूट चुकी है , टाइल्स उखड़ चुकी है
जनपद द्वारा नीलाम किए गए कांपलेक्स की दुकानों की सटर(गेट) टूट चुके है , और ग्राउंड फ्लोर में लगी हुई टाइल्स उखड़ चुकी है, जनपद द्वारा नीलामी तो कर दी गई है परंतु कॉन्प्लेक्स की हालत अब जर्जर हालत में पहुंच गई है, दीवारों में पेड़ पौधे उग गए हैं , टाइल्स टूट चुकी है , और गंदगी का अंबार लगा हुआ है
कांपलेक्स में लगी पानी सप्लाई के पाइपों से टोटी हुई गायब
नारायणगंज बस स्टैंड में बने सुलभ कंपलेक्स में आम नागरिकों के लिए तथा यात्रियों के लिए जल की व्यवस्था की गई थी , पानी सप्लाई के लिए लगे हुए पाइपों में टोटी तक गायब हो चुकी है, सुलभ कांप्लेक्स को बने कई साल बीत चुके हैं, जहां टोटी गायब होने के कारण पानी सप्लाई भी बंद है शौचालय गंध के कारण बंद पड़े हुए हैं जहां यात्रीगण जाने से भी परहेज करते हैं
कांपलेक्स बनने के बाद आखिरकार क्यों नहीं गई की गई जनपद द्वारा सुरक्षा व्यवस्था
सुलभ कांप्लेक्स बनने के बाद जनपद को सौंप दिया गया था, परंतु जनपद द्वारा शुरू से ही कॉन्प्लेक्स की तरफ ध्यान नहीं दिया गया ,जिसके कारण यह जर्जर हालत में पहुंच गया , कांपलेक्स में लगी अन्य सामग्री गायब हो चुकी है और यह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है , अब कई वर्षों बाद इसकी नीलामी की गई है , परंतु सवाल यह है कि इतने सालों में जनपद प्रशासन द्वारा इस कॉन्प्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया, सिर्फ जनपद पंचायत ने अपना अधिकार जताने हेतु इस काम्प्लेक्स पर जनपद ने अपना बोर्ड चस्पा कर दिया था परन्तु सुरक्षा और देखरेख पर ध्यान नहीं दिया गया