रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम द्वारा 22 मार्च को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पॉलीथीन बैग प्रतिबंधित होने एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा वर्ष 2022 में भारत के समस्त टाइगर रिजर्व में प्रभावी प्रबंधन एवं मूल्याकंन में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर पचमढ़ी नगर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छावनी परिषद विद्यालय के छात्र-छात्राओ, वनविद्यालय के प्रशिक्षु वनरक्षक, पचमढ़ी नगरवासी, गाईड, टेक्सी मालिक चालक कल्याण संघ पचमढ़ी, पचमढ़ी होटल संगठन, एन.सी.बी.एस. पचमढ़ी, साडा पचमढ़ी, छावनी परिषद पचमढ़ी लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी / विद्यार्थी उपस्थित रहे। रैली का शुभारंभ पचमढ़ी स्थित झंडा चौक से किया गया।
शिक्षिका छावनी परिषद विद्यालय श्रीमति वर्षा सोनी द्वारा पृथ्वी दिवस के महत्व एवं इतिहास के बारे में बताया गया एवं छात्रा रागनी उइके, सोनिका उइके द्वारा पृथ्वी दिवस के बारे में बताया गया इसके बाद वनरक्षक श्री राजेश पटेल द्वारा उपस्थित जनो / विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी द्वारा जल का दुरूपयोग न करने, नदी / ताबाल / झरना गंदा न करने, वन / वन्य जीवो की रक्षा करने, पॉलीथीन बैग का उपयोग न करने तथा ईको फैन्डली दिनचर्या अपनाने, पर्यावरण संरक्षण करने हेतु शपथ ली गई।
अध्यक्ष साडा पचमढ़ी श्री कमल धूत एवं उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम श्री संदीप फैलोज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, रैली बसस्टेण्ड पचमढ़ी से रवाना होकर धर्मशाला, सुभाष मार्ग, गांधी चौक, जवाहर चौक, केन्द्रीय विद्यालय, इंद्रप्रस्थ चौराहा होते हुये सी. एम. राईस स्कूल प्रांगण में समापन हुआ।
जवाहर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भारत स्काउड गाईड के छात्र छात्राओं द्वारा पृथ्वी को बचाने हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने, आस-पास सफाई रखने, वनों की रक्षा करने हेतु संदेश दिया। सी.एम. राईस ग्राउण्ड पर सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार दिया गया। छावनी परिषद के छात्र छात्राओ एवं एन.सी.बी.एस. पचमढ़ी के प्रतिभागियो द्वारा नेकी की दीवार पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से वन / पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। उक्त सभी द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक पृथ्वी दिवस मनाया गया।