कटनी। मध्यप्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कारी तलाई के पंचायत भवन मैं कारी तलाई परसवारा एवं अन्य ग्राम कि स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक मनोहर लाल अहिरवार के निर्देशन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन तथा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संरक्षित खेती से उच्च उत्पादकता उच्च गुणवत्ता सब्जियों की निरंतर उपलब्धता अधिक लाभ के लिए बे मौसमी सब्जियों जल एवं भूमि की जानकारी दी गई इसके अंतर्गत ग्रीन हाउस पाली हाउस कीट अवरोधी नेट हाउस प्रो ट्रे पौध उत्पादन प्रौद्योगिकी प्लास्टिक मल्चिंग सिंचाई के लिए टपक सिंचाई एवं स्प्रिंकलर तथा फर्टिगेशन की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया।मिट्टी नमूना लेने के लिए गेहूं की कटाई के बाद गर्मी में 15 से 20 नमूना प्रति हेक्टर बतलाई की गई विधि के अनुसार लेकर 500 ग्राम मिट्टी नमूना पत्रक के साथ मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भेजने की जानकारी दी गई। महिलाओं को निमास्त्र ब्रह्मास्त्र आग्नेयास्त्र कीटनाशक तथा मटका खाद जीवामृत वीजा मृत आदि शीघ्र खाद तथा गोबर कंपोस्ट निर्माण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कल्पना विश्वकर्मा पूजा बढ़ई लक्ष्मी बाई नीतू विश्वकर्मा ओम कला पटेल संगीता दहायत अनुसूया चौधरी रजनीशा पटेल एवं सुशीला पटेल आदि उपस्थित रही।