MPNEWSCAST
कटनी (20 अप्रैल) – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में आगामी ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुसार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की गई। शांति समिति में समसामयिक मुद्दे और विषयों पर संयमित रहकर सर्वधर्म समभाव और सौहार्द, भाईचारे और शांति का वातावरण कायम रखने की भी अपील की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, प्रदीप मिश्रा, एडिशनल एस.पी. मनोज केडिया,नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, सी.एम.एच.ओ डॉ प्रदीप मुडि़या सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा कि कटनी जिले में सभी वर्ग और धर्म के लोगों का मिलजुलकर सौहार्द, शांति, भाईचारे की भावना से त्यौहार मनाने की एैतिहासिक परम्परा रही है, उसे आगे भी कायम रखा जाये। बैठक में बताया गया कि जिले में 22 या 23 अप्रैल को ईद-उल-फितर पर्व तथा 22 अप्रैल को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक साफ-सफाई, आवागमन, पेयजल, सुचारू विद्युत आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान बताया गया कि ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर 22 अप्रैल अथवा 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी। इसके पूर्व 21 अपै्रल को भी अलविदा जुमा के अवसर भी मस्जिदों में नमाज अदा की जावेगी। कलेक्टर श्री प्रसाद नें निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे को मस्जिदों के आसपास साफ- सफाई कराकर चूने की लाईनिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करानें तथा टेंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था करानें के निर्देश दिए। इस दौरान सी.एम.एच.ओ डॉ प्रदीप मुडिया को चिकित्सकीय सुविधा हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था करानें के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया गया कि परशुराम जयंती के एक दिवस पूर्व स्टेशन रोड से दोपहिया वाहनों की रैली भी आयोजित होगी। जिला प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहनों के जुलस में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों एवं सुरक्षा के सभी मानदण्डों का पालन करने की हिदायत दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा परशुरराम जयंती के अवसर पर मंदिरों के आसपास साफ -सफाई, आवारा पशुओं की रोकथाम, जुलूस मार्ग के गड्डों की फिलिंग करानें सहित प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था पुलिस व्यवस्था के निर्देश प्रदान किये गए।
शांति समिति की बैठक में महापौर प्रीति संजीव सूरी, के.डी.ए. अध्यक्ष पीमाम्बर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,एड्वोकेट पार्षद मिथलेश जैन, विक्रम खंपरिया, गुमान सिंह, रामचंद तिवारी, चमनलाल आनंद, अरविंद गुप्ता, मेहमूद खान, केैस अहमद, मोहम्मद अकील सिद्धीकी, जागीर सिंह भट्टी, सुनील मिश्रा, रौनक खंडेलवाल, डॉ अमित साहू, मोहम्मद शकील,लईफ कुरैशी, मारुफ अहमद हनफी, मोहम्मदजावेद अहमद, ललित सोनी, मोहनन बत्रा, हरिशंकर शुक्ला,अवधेश शुक्ला, श्रीमती बीना बैनर्जी, अवकाश श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।