रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयंती के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर सहित संबंधित अधिकारी, पार्षदगण तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि जिले में सभी त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाये जाने की परम्परा रही है। सभी सम्प्रदाय के लोग आपस में मिलजुल त्यौहार मनाते हुये जिले की इस गौरवशाली परम्परा को सदैव कायम रखें। कलेक्टर ने कहा कि पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिये सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रदाय की अनुमति की शर्तों का पालन कराते हुये जुलूस, रैली को विधिवत सम्पन्न कराना आयोजकों की जिम्मेदारी है। इस दौरान जुलूस, रैली के लिये अनुमत्य मार्ग तथा समयसीमा का पालन करें। डीजे एवं साउण्ड सिस्टम के उपयोग में अनुमत्य समय एवं क्षमता का भी पालन करें। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
स्वच्छता के लिये सबका सहयोग जरूरी
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिये समाज का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने संबंधितों से आग्रह किया कि त्यौहारों के दौरान प्रसाद सहित अन्य सामग्री का अमानक एवं प्रतिबंधित पात्रों में न करें। वितरण के पश्चात ये पात्र बिखरे न रहें, इनको हटाने एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजकों की है। बैठक में समिति सदस्यों से सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
आपत्तिजनक गीत-संगीत-नारों से बचें
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि जुलूस तथा रैली के दौरान आपत्तिजनक गीत-संगीत न बजायें और ना ही ऐसे कोई भी नारे लगायें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान ऐसे कोई भी कृत्य नहीं करें जिससे अन्य धर्माें या सम्प्रदाय के सम्मान एवं भावनाओं को ठेस पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से अपील की है कि वे स्वयं पहल कर वाहन रैलियों में हैलमेट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करायें।