सिलौंडी के समीपवर्ती दशरमन के महादेवी देवी दरबार मे संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयीं । शोभायात्रा के बाद सभी स्व सजातीय बन्धुओं का भंडारा भी हुआ ।
सर्व सेन शक्ति पीठ ऑल इंडिया सर्व सेन समाज संगठन के अध्यक्ष श्रीमान विजय सेन जी के द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया
एवं हमारे समाज के समाज सेवक आदरणीय पूर्व उपसरपंच सिलौंडी श्रीमान प्रहलाद सेन जी ने समाज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन एवं नव चेतना जागृत की ।
समिति के उपाध्यक्ष जी श्रीमान सुभाष चंद्र श्रीवास एवं सचिव जय शंकर जी सहायक सचिव श्रीमान संतोष जी एवं कोषाध्यक्ष जी हमारे नरेंद्र श्रीवास जी एवं कटनी जिला के जिला प्रभारी उमाकांत सेन सदस्यगण श्रीमान रामप्रसाद सेन जी सुभाष सेन जी ओंकार सेन जी श्री उदय भान सेन जी श्री धर्मेंद्र सेन श्री मनोज सेन जी श्री महेश सेन जी एवं समस्त सेन समाज की उपस्थिति रही है ।