सिलौंडी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने प्रभारी मंत्री जगदीश जी से मुकालात कर सिलौंडी महाविद्यालय से अतरसुमा मार्ग एवं सिलौंडी से अम्हेटा मार्ग बनाने की स्वीकृति देने और सिलौंडी से बीजापुर मार्ग का कार्य तेजी से कराने का अनुरोध किया है। साथ ही क्षेत्र में बढ़े हुए बिलों को सुधरने एक शिविर लगाने की मांग की है ।
क्षेत्र में हो रही बिजली की समस्या के समाधान हेतु भी प्रभारी जी चर्चा की है । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने प्रभारी जी से हायर सेकेंडरी एवं महाविद्यालय की कन्याओं छात्रावास बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की है ।