शादी का झांसा देकर 10 दिनों तक करता रहा शारीरिक शोषण युवती ने जब शादी की जिद की तो गला दवाकर सिर पर पत्थर से किया प्रहार
युवक के चंगुल से जान बचाकर भागी युवती जबेरा थाने में की शिकायत आरोपी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो मयंक जैन जबेरा
जबेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 18 साल की युवती को भगाकर शादी का झांसा देकर एक युवक 10 दिनों तक युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने दरसल थाना क्षेत्र से 10 अप्रेल को एक युवक युवती को घर भागकर ले गया था और युवती के साथ दस दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा और जब युवती ने युवक से शादी करने की जिद की तो युवक अपने वादे से मुकरने लगा इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने युवती का गला दवाकर सिर पर पत्थर से प्रहार करते हुए जान से मारने का असफल प्रयास किया ऒर गंभीर रूप से घायल युवती जैसे तैसे युवक के चंगुल से बचकर छुपते छुपाते परिजनों को फोन करके पूरी जानकारी परिजनों को दी मोके पहुंचे परिजन घायल युवती को अपने साथ उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर युवती ने उपचार के दौरान आपबीती बताते हुए जबेरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई शिकायत उपरांत महिला पुलिस अधिकारी एसआई सुरभि चौहान ने जबेरा थाना पहुंचकर युवती व परिजनों कथन दर्ज करते हुए आरोपी ब्रजेश के खिलाफ बलात्कर अपहरण मारपीट जान से मारने जैसी ipc की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बता दे युवती की गुमशुदगी की रिपोट 10 अप्रेल 23 सिग्रामपुर चौकी में दर्ज की गई थी जिसे बीते दिन दस्तयाब कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है