देखिए कहा कितना
कटनी ( 17 अप्रैल ) – राज्य शासन की महावाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन मंे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना शिवरों का आयोजन किया जाकर पात्र आवेदनों के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। योजना के अंतर्गत जिले के निर्धारित लक्ष्य के विपरीत सोमवार को शाम 6 बजे तक को 1 लाख 95 हजार 103 आवेदनों को सफलतापूर्पक ऑनलाईन दर्ज किये जाकर जिले ने 107.49 फीसदी लक्ष्य हांसिल कर लिया है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले की 06 जनपद पंचायत एवं 4 नगरी निकायों के अंतर्गत किये जा चुके आवेदनों के पंजीयन कार्य में नगर परिषद विजयराघवगढ द्वारा 1226 हितग्राहियों, नगर परिषद बरही में 1773 , नगर परिषद कैमोर मे 1927
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ 26971, जनपद पंचायत रीठी में 21259, जनपद पंचायत बड़वारा में 30961, जनपद पंचायत कटनी 23235, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 31887, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 33326 तथा नगर निगम कटनी में 22638 आवेदन दर्ज किये जा चुके है। इस तरह योजना के अंतर्गत जिले मे अब तक कुल 1 लाख 95 हजार 103 आवेदन ऑनलाईन जमा किये जाकर 107.49 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा स्वयं योजना की प्रगति की समीक्षा रोजाना शाम 6 बजे से गूगल मीट के माध्यम से की जाकर जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। योजना के सफल क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों की सुविधा हेतु प्रत्येक जनपद और निकायवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया
इसके साथ ही योजना के तहत आवेदनों के ऑनलाईन कार्य में पोर्टल संबंधी समस्या के त्वरित निराकरण हेतु कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है।
योजना के तहत अप्रैल माह तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची 01 मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी और 10 जून 2023 से पात्र बहनों के खातों में 01-01 हजार रुपये की राशि डालना प्रारंभ होगा। इस योजना में प्रतिमाह 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी।