रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा।शहर की सड़कों का डामरीकरण हेतु भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के अंतर्गत शहर के सभी 15 वार्डों में 80 लाख रुपए की लागत से सड़कों का डामरीकरण का कार्य किया जाना है । जिसमें पार्षद ईश्वरदास जमीदार के वार्ड नंबर 9 में रेंज ऑफिस चौक से साईं चौक तक डामरीकरण कार्य का मुख्य अतिथि विधायक प्रेम शंकर वर्मा के कर कमलों से नपा अध्यक्ष जैन की अध्यक्षता में भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन कमलेश लोवंशी आभार व्यक्त ईश्वर दास जमींदार द्वारा किया गया। जिसमें विधायक प्रेम शंकर वर्मा,नपा अध्यक्ष रितेश जैन,सीएमओ राकेश मिश्रा,नपा उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर,पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे,सरिता प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत यादव,गीता बाई तुलसीराम कुशवाह, दुर्गेश उईके, किरण शिव राठौर, दीपक वाथव, वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष मधु शिवनारायण जमींदार,वीरेंद्र मिश्रा, शंभू सिंह भाटी,यशवंत पटेल, सचिन अग्रवाल,अमित सोहोरोत,जितेंद्र राठौर, तुसर लोवंशी,विनोद मालवीय,सुरेंद्र लोवंशी,सुनील साध, राजनारायण लोवंशी, विजय यूरिया,प्रेम शंकर वर्मा,प्रदीप लोवंशी,अनीता वर्मा, छाया रघवंशी,संगीता मेहरा, विष्णु लोवंशी,
सेलेंद्र शर्मा, उपयंत्री राहुल शर्मा, राजेंद्र पाठक, संतोष चौहान, सचिन मलैया के साथ-साथ वार्ड के नागरिक पत्रकार अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि हमारे द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए शहर के सभी वार्डों में सड़क डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 9 में इसका भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया।