रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नर्मदापुरम शाखा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों नें मिलकर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष भी हम हर वर्ष की तरह अक्षय तृतिया पर होने वाली शादी के जोड़े को उपहार देगें। मंच की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि विगत 20 वर्षों से हमारे सभी जैन संगठन मिलकर यह नेक कार्य कर रहै है इस वर्ष भी हम लोग मिलकर जोडे़ को शादी के उपहार देगें । आदर्श महिला क्लब , भारतीय जैन संगठन एंव राष्ट्रीय महिला जागृति मंच मिलकर स्थानीय नेहरू पार्क में 19 अप्रैल शाम 5 बजे यह कार्यक्रम आयोजित करेगें। शादी होने वाली वधु ओर उनके परिवार को आंमत्रित कर शादी का उपहार देगें। बैठक में संस्थाओं की अध्यक्ष नीरजा फौजदार राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की महामंत्री अनीता अरुण जैन , कोषाध्यक्ष रीना रत्नेश जैन , संगठन की उपाध्यक्ष अनीता आर . एल . जैन जयंती जैन , श्वेता जैन सुषमा , शारदा जैन , रचना मस्ते , प्रीति जैन , रीना रितेश जैन , रितु जैन , ज्योति जैन , कल्पना जैन , अंजना गोयल , भावना , अल्पना जैन , सुनीता जैन , सरिता जैन , राशि जैन , रेखा गोयल , भावना जैन , राज श्री गोयल , अर्चना जैन , संजना जैन , आदि उपस्थित रहे।