गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं श्रीमान SDO(P) महोदय गंजबासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया आज दिनांक 15.04.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरावदा में पुलिया के आगे खेत में एल.ई.डी. लाईट के उजाले में कुछ लोग तास पत्तों पर रुपये पैसों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा जुआ रेड किया एवं आरोपी 1.दिलीप कैथौरिया पिता रामचरण कैथौरिया उम्र 43 साल निवासी कुरवाई कालेज के पीछे बस स्टैंड , 2. करण अहिरवार पिता कुल्या अहिरवार उम्र 37 साल निवासी रविदास कालोनी पानी की टंकी के पास बासौदा, 3. अरूण पिता मुन्ना लाल अहिरवार उम्र 24 साल निवासी रविदास कालोनी पानी की टंकी के पास बासौदा 4.दिनेश रघवंशी पिता मोहन सिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलोई गुलाबगंज,5. गोविन्द सिंह राजपूत पिता हेमराज सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी तिरंगा चौक बासौदा 6. जितेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 34 साल निवासी ग्राम बसरिया थाना बासौदा को गिरफ्तार किया गया एवं एक आरोपी गोलू रघुवंशी फरार हो गया। सभी आरोपी गणों से 61,500/- रुपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किये गये। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 183/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी गणों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया जाता है एवं आरोपी गोविन्द सिंह राजपूत, आरोपी करण अहिरवार, आरोपी अरुण अहिरवार का आपराधिक रिकार्ड होने से आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही भी की गई।
नाम आरोपीः-
1. दिलीप कैथौरिया पिता रामचरण कैथौरिया उम्र 43 साल निवासी कुरवाई कालेज के पीछे बस स्टैंड
2. करण अहिरवार पिता कुल्या अहिरवार उम्र 37 साल निवासी रविदास कालोनी पानी की टंकी के पास बासौदा,
3. अरूण पिता मुन्ना लाल अहिरवार उम्र 24 साल निवासी रविदास कालोनी पानी की टंकी के पास बासौदा
4. दिनेश रघवंशी पिता मोहन सिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलोई गुलाबगंज,
5. गोविन्द सिंह राजपूत पिता हेमराज सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी तिरंगा चौक बासौदा
6. जितेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी
उम्र 34 साल निवासी ग्राम बसरिया थाना बासौदा
7. गोलू रघुवंशी निवासी बासौदा
जप्तीः- 61,500/- रुपये एवं 52 तास के पत्ते
सराहनीय भूमिकाः- निरी. कुंवर सिंह मुकाती, प्र.आर.103 अमित सक्सेना, प्र.आर. 432 सृष्टिराज, प्र.आर. 212 राकेश सेन, प्रआर.726 संजीव शाक्य आर. 593 उत्तम कुमार ।