रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा । सिवनी मालवा फोटोग्राफर संघ के सदस्य विशाल मालवीय ने अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में लिखा है कि मेरी दुकान का कांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा 24 मार्च 2023 एवं 7 अप्रैल 2023 को दो बार कांच तोड़ा गया जिससे मेरी दुकान में नुकसान हुआ । उस समय में दुकान पर नहीं था अन्यथा कोई दुर्घटना हो सकती थी अतः अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओपी, पुलिस सिवनी मालवा एवं थाना प्रभारी सिवनी मालवा को दी गई है। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन सिंह, मनीष केवट, कृष्णा लौवंशी, अमित लौवंशी, संजय लौवंशी, वीरेंद्र मालवीय, रमेश रायखेरे, चेतन चंद्रवंशी, भोला रघुवंशी, अजय कुशवाहा, पंकज वर्मा, नितिन कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, प्रशांत मालवीय उपस्थित रहे।