यह बात किसान के हक और अधिकार की है..।
कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के शुजालपुर आगमन को लेकर के पोलाय कलां सब्जी मंडी में मौखिक रुप से अवकाश रखने का तुग़लकी फरमान जारी हुआ था। इसका विरोध करते हुए विधायक कुणाल चौधरी पोलाय सब्जी मंडी शाम 6:00 बजे पहुँचकर तत्काल शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र सिंह से चर्चा कर मंडी खुलवाने के संदर्भ में चर्चा की।
मैं किसानों के साथ में किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा।अगर बुधवार सुबह मंडी चालू नहीं मिली तो किसानों को ले कर मुख्यमंत्री की सभा में पहुंच जाऊंगा।आज पूरी नौकरशाही मुख्यमंत्री की चापलूसी करने में लगी हुई है।और इधर प्रदेश का अन्नदाता परेशान हो रहा है। अधिकारियों वाही वाही लूटने भीड़ इकट्ठी करने के चक्कर में किसानों को परेशान कर रहे हैं।मैं किसान के साथ अन्याय किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करूंगा…l
कालापीपल से बबलूजायसवाल की रिपोर्ट