कटनी ( 12 अप्रैल ) – महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मे संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा और कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम मे महात्मा फुले के नारी शिक्षा, समाज सुधार और कुरीतियों के उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिए गये योगदान का पुण्य स्मरण किया गया।
संभागायुक्त
अभय वर्मा और कलेक्टर अवि प्रसाद एवं अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित जिले के अधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिले भर मे जगह-जगह महात्मा फुले के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार आज भी समीचीन, प्रासंगिक और समाज के लिए प्रेरणादायक है। हम सबको उनके बताये मार्ग पर चलकर बेहतर समाज बनाना है। श्री प्रसाद ने कहा कि महात्मा फुले अपने समय के ऐसे समाजशास्त्री और मानवतावादी थे, जिन्होने समाज के हित के लिए कई साहसिक विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान महात्मा फुले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित चर्चा हुई। जिसमे महात्मा फुले के सामाजिक न्याय, समानता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे उनके निःस्वार्थ तरीके से दलितों की सेवा और उत्थान करने की उनकी प्रतिबद्धता लोगों को इतनी प्रेरक लगी कि लोगों ने उन्हे महात्मा के रूप में ही प्रतिष्ठित कर दिया।