रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। बहुत लंबे समय के बाद ग्राम के कृषक बंधु की सबसे जटिल समस्या भट्टी से बाबई ,लोधडी पहुंच मार्ग का आज सीमांकन जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना महेश महतो के प्रयासों से सफल हुआ । इस हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय जनपद उपाध्यक्ष जी आपने किसान भाइयों के हित मे बहुत अच्छा निर्णय लेकर एक विकास की नई गाथा रची है। यह बहुत ही जटिल समस्या थी। आप जेसी कर्मठ जनप्रतिनिधि होकर सुबह से लेकर शाम तक फील्ड पर रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करना सेवक के रूप में बहुत ही सराहनीय कार्य जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। ऐसे प्रतिनिधि बहुत ही कम मिलते हैं इस अवसर पर आरआई तोप सिंह ,पटवारी संजू राजपूत , उपसरपंच सुरेंद्र महाला , ग्राम कोटवार राजेश सहित पूरी टीम कृषक प्रशांत पटेल ,महेश महतो , सहजीब पटेल ,अनिल चौधरी , ओमप्रकाश महाला , हरिकिशोर महतो , रिंकू महाला, अमित चौधरी राजू महाला, हरीश वर्मा, शिवकिशोर महतो, बंटी महाला, प्रवीण महतो, कार्तिक वर्मा, सोनू महतो,श्याम गालर आदि उपस्थित रहे।