कार्य की गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि पर पूर्ण कराने के दिए निनिर्देश
कटनी (11 अप्रैल) – कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने मंगलवार को कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ ग्राम पंचायत गुलवारा में करीब 15 करोड़ रूपये की लागत सेनिर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत सहित निर्माण एजेंसी पी.आई.यू के कार्यपालन यंत्री के.पी. कुजूर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री वर्मा ने ने निर्माणाधीन भवन के प्रत्येक कक्ष, छत, खेल मैदान, व निर्माणाधीन सभाकक्ष का एक -एक कर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता पर खास ध्यान देने की हिदायत दी। मौके पर मौजूद पी.आई.यू के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 1237 लाख रूपये की लागत से इस निर्माणाधीन कॉलेज भवन में 20 क्लास रूम, प्रशासनिक ब्लॉक, स्टॉफ रूम, प्राचार्य कक्ष, 5 लैब, कम्प्यूटर रूम व लैब, सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके अलावा 70-70 लाख रूपये की लागत से दो मल्टी परपज हॉल जिसमें से एक ऊपर तथा एक नीचे है। साथ ही 111 लाख रूपये की लागत से नीचे बास्केट बाल तो ऊपर योगा कक्ष और बैडमिंटन कोर्ट, जिम आदि अत्याधुनिक सुविधायुक्त कॉलेज भवन निर्माणाधीन है।
संभागायुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा निर्माणाधीन योगा कक्ष, बैडमिंटन कोर्ट, ऑडिटोरियम, लैब, मीटिंग हॉल, सहित महाविद्यालय परिसर के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर आडिटोरियम में वेंटीलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करानें के साथ ही निर्माण एजेंसी को कार्याे में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh