रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्थानीय नेहरू पार्क में उपस्थित होकर सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुरजी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सिख समाज के प्रमुख डॉ सुरेंद्रजीत सिंह, सेवादार ज्ञानी हरभजन सिंह, केएन त्रिपाठी एवं समिति के संरक्षक केएस राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अरुण दीक्षित द्वारा किया गया, इस अवसर पर अशोक दीबोलिया ,भागचंद बर्गले ,ओपी तिवारी, लल्ला सोनी, रमेश गोप्लानी, रामेश्वर पटेल , डॉक्टर मयंक तोमर, आशीष तिवारी, हेमंत शर्मा, प्रदीप द्विवेदी, जय बाला निगम सहित सदस्य उपस्थित हुए।