पहले से ही वित्तीय आरोपों में घिरे शाहनगर सी एम राइस हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत को लेकर एक और नया विवाद सामने आया है इससे पूर्व भी विद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रों के बीच नाँच गानों को लेकर स्थानीय मीडिया ने प्रबंधन को आड़े हाथों लिया था, ताजा मामले में 12 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति की दो छात्राओं द्वारा बेड टच और शोषण के आरोप लगाए गए है पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है | मामला सामने आने के बाद प्राचार्य की मानसिकता और कार्यशैली को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है वर्तमान में भले ही मामला पुलिस की विवेचना के अधीन है लेकिन इस घटना से
सत्तासीन भाजपा के प्रशासक का चेहरा एक बार फिर धूमल दिख रहा है। एक ओर जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ऐसी योजनाओं के बाद सरकार नई युवा नीति लाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाये जाने की बात कर रही है वही उनका असंवेदनशील प्रशासन उल्लू बन रहा है। मामले के बारे में एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी |
बाइट – सौरभ रत्नाकर एसडीओपी पवई
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट