कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले आज छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग पर रामगढ़ी के पास हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों को देखने जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा पहुंची । उन्होंने घायल यात्रियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक व अन्य चिकित्सकों को सभी घायल यात्रियों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व उन्होंने बस दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति भी साथ में थे । उल्लेखनीय है कि आज हुई बस दुर्घटना में 16 यात्री घायल हुये हैं जिसमें से एक गंभीर यात्री को परिजनों द्वारा नागपुर में भर्ती किया गया है व एक गंभीर यात्री को जिला चिकित्सालय से नागपुर रैफर किया गया है और एक घायल यात्री को परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा में भर्ती किया है, जबकि 13 घायल यात्रियों का जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में समुचित उपचार किया जा रहा है ।
रिपोर्टर शुभम सहारे